सूजी के लडडू रेसिपी (suji ke laddu recipe in hindi
सूजी के लड्डू ऐ एक भारतीय मिठाई है सूजी के लड्डू त्याहारो या कोई शुभ प्रसंग पर बनाए जाते है . सूजी के लड्डू को दानेदार लड्डू छे भी जाने जाते है ऐ स्वाद में मीठे होते है । अगर किसीको सूजी के लडडू परसोना कहे तो कभी ना नहीं कह सकता क्योंकि सूजी के लड्डू नाम सुनते मुंह में पानी अजाता है । अब दीपावली आने वाली है तो छबि के घर में सूजी के लड्डू बनाए जाते है ।
सूजी के लडडू सामग्री:
.1 कप घी
.2 कप सूजी
. 1/2 कप चीनी
. 1/4 कप कटा हुआ पिस्ता
. 1/4 कप कटा हुआ बादाम
.1/2 चम्मच इलायची पाउडर
. नमक स्वादानुसार
. 1/2 चम्मच केसर
सूजी के लडडू विधि:
1. तवाई में घी गरम करे ।
2. उसमे सूजी डाले और आंच आने दे
3. चीनी डाले फिर मिलाएं
4. बादाम, पिस्ता,केसर , इलायची पाउडर डालकर मिलाएं
5. मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दो
6. थोड़ा ठंडे होने के बाद लडडू बनाए ।
7. लड्डू पिरासने पहले उसको ठंडा होने दें।
सूजी के लडडू के सुझाव:
. अच्छी तरह सूजी को भुने
. अच्छी तरह चीनी मिलाएं
. लड्डू को थोड़ा ठंडा होने दो
. लड्डू पिरासने पहले उसको ठंडा होने दो।